सीबीआई अधिकारी बनकर लूटने वाले धरे
स्पेशल 26 फिल्म में सीबीआई अधिकारी बन चूना लगाने वाले किरदार से प्रभावित गिरोह को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जो ईरानी गिरोह के नाम से मशहूर था;
नई दिल्ली। स्पेशल 26 फिल्म में सीबीआई अधिकारी बन चूना लगाने वाले किरदार से प्रभावित गिरोह को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जो ईरानी गिरोह के नाम से मशहूर था। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान महाराष्टï्र निवासी नासिर हफीज उर्फ समीर अली उर्फ ईरानी (33), अशु सजमाम सैयद (25), बरकत अली (34) और जफर अब्बास (22) के रूप में की गई है, तो वहीं समीर अली गिरोह का सरगना बताया जा रहा है। समीर अली और जफर पर मुम्बई पुलिस ने मकोका के तहत भी मामला दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफ्तार पश्चिमी जिले के स्पेशल स्टाफ ने की है, जहां कई बार ठगी के मामले सामने आने के बाद एसीपी ऑपरेशन जगजीत सांगवान की देखरेख में स्पेशल स्टाफ इंचार्ज सुरिंद्र संधू की टीम का गठन कर दिया गया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई।
जिला पुलिस उपायुक्त विजय कुमार ने बताया कि दो तीन लोगों के समूह द्वारा खुद को पुलिस अधिकारी बताकर छापेमारी करने का मामला सामने आया था, जिस तेजी से ऐसे मामले सामने आ रहे थे, उससे लोगों में पुलिस, सीबीआई और अपराध शाखा को लेकर गलत भावनाएं पनप रही थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए स्पेशल स्टाफ की टीम का गठन किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। कुमार ने बताया कि नौ अप्रैल को रमेश कुमार वर्मा (74) ने शिकायत देते हुए पुलिसकर्मियों द्वारा गहने छीनने की शिकायत की थी, जिसके बाद छानबीन के दौरान पता चला कि आरोपियों के नकली पुलिसकर्मी होने की सूचना मिली।
स्पेशल स्टाफ की टीम ने भोगल में मस्जिद लेन के पास जाल बिछाकर आरोपियों का इंतजार शुरू कर दिया और मुखबिर के इशारे के बाद पुलिस ने दो मोटरसाईकिल सवार चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह स्पेशल 26 फिल्म की तर्ज पर लोगों से ठगी को अंजाम देते थे और हमेशा बुजुर्गों को शिकार बनाते थे क्योंकि उनको डराना आसान होता है। आरोपी नासिर के पास से पुलिस को एक बैग भी बरामद हुआ, जिसमें समीर अली नाम से पैन कार्ड मिला था।