3 क्विंटल से अधिक खोवा और तीन क्विंटल से अधिक मिल्ककेक पकड़ा
मध्यप्रदेश के शहडोल शहर में बस स्टेण्ड पर आज सुबह 5 बोरो में भरकर रखे गए 3 क्विंटल 20 किलो खोवा और 3 क्विंटल 50 किलो मिल्ककेक मिठाई लावारिस हालत में पकड़ी गयी;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-16 15:07 GMT
शहडोल । मध्यप्रदेश के शहडोल शहर में बस स्टेण्ड पर आज सुबह 5 बोरो में भरकर रखे गए 3 क्विंटल 20 किलो खोवा और 3 क्विंटल 50 किलो मिल्ककेक मिठाई लावारिस हालत में पकड़ी गयी।
नगरपालिका कर्मचारियों की सूचना पर एस डी एम और सी एम एच ओ की टीम ने सामान जब्त कर सेम्पल लिया।
सी एम एच ओ डॉ राजेश पाण्डेय ने बताया कि सेम्पलिंग के बाद एक व्यक्ति गया प्रसाद पाण्डेय ने दावा किया कि उक्त सामान उसका है, तो लिखापढ़ी के बाद गया प्रसाद को सामान सुपुर्दगी में दे दिया गया है और जांच भी जारी है।