नवागांव में गौठान बनने से अब सड़को पर मवेशियों का विचरण हुआ कम

छत्तीसगढ़ शसन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाडी के क्रियान्वयन के लिए जिला प्रशानसन द्वारा बेमेतरा मउ मुख्य मार्ग में बसे ग्राम नवागांव (खुड़मुड़ी) में गौठान निर्माण कार्य कराया;

Update: 2019-09-13 16:02 GMT

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ शसन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाडी के क्रियान्वयन के लिए जिला प्रशानसन द्वारा बेमेतरा मउ मुख्य मार्ग में बसे ग्राम नवागांव (खुड़मुड़ी) में गौठान निर्माण कार्य कराया गया। नवागांव में गौठान बनने से अब सड़को पर मवेशियों का विचरण कम हुआ है। इसके पहले मवेशियों का आवाजाही लगा रहता था और वाहन दुर्घटना की आशंक भी बनी रहती थी।

गौठान में मवेशी एकत्र होने से फसलों की सुरक्षा भी हो रही है और किसान भी निश्चिंत है। पशु मालिक अब मवेशियों को गौठान में भेज रहे है। यह गांव चंदनू मुख्य मार्ग पर बसा है। गत दिनों जिले की प्रभारी सचिव श्रीमती रीना बावा साहेब कंगाले एवं कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने जिले के प्रवास के दौरान नवागांव के गौठान का मुआयना किया था।

ग्राम में गौठान निर्माण हेतु ग्राम पंचायत के सरपंच सुकदेव पात्रे, जनपद सदस्य पूनाराम, सचिव निरंजन डेहरे, रोजगार सहायक आगरदास घृतलहरे एवं ग्रामीण पंच रामजीवन गुप्ता, श्रीमती गंगा निषाद की सक्रिय भूमिका रही। सर्वप्रथम ग्राम पंचायत में ग्रामीणों की बैठक नियमित आयोजित कर शासन की इस महत्वपूर्ण पहल की जानकारी ग्रामीणों को दी गई एवं शासन के इस पहल में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने निवेदन किया गया।

इसके लिए सुश्री पूजा प्रियंवदा तकनीकी सहायक, गुंजा यादव तकनीकी सहायक की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही है। साथ ही दीपक ठाकुर मु.का.अ, अरविन्द कश्यप कार्य. अधि, एवं नूतन साहू अनु.वि.अ ग्रा.यां.से बेमेतरा के साथ विभिन्न विभागीय अमले की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही।

ग्रामीणों द्वारा चारे के दान के साथ-साथ मवेशियों के उचित प्रबंधन, देखरेख के लिए ग्राम स्तर पर गौठान प्रबंधन समिति का चयन किया गया है जिनके द्वारा गौठान का संचालन प्रारंभ कर दिया गया है। गौठान के संबंध में समिति द्वारा नियमित बैठक आयोजित कर कार्ययोजना तैयार की जा रही है।

जिसमें पशु अवशेषों का वैज्ञानिक तरिके से प्रबंधन कर गोबर से आधुनिक खाद तैयार करने, गौ-मूत्र से किटनाशक तैयार करने एवं गौठान स्थल पर विभिन्न प्रकार के आर्थिक गतिविधि संचालित करने हेतु प्रस्ताव तैयार किया गया है। शसन के इस कदम के लिए ग्रामीणजन काफी खुश हैं एवं शसन के धन्यवाद ज्ञापित करते है।

Full View

Tags:    

Similar News