ऑपरेटर की लापरवाही के चलते इंचार्ज कंटेनर से टकराया, मौत
लोनी में मशीन ऑपरेटर की लापरवाही से बंथला स्थित इनलैंड कंटेनर डिपो में सोमवार को एक सीनियर इंचार्ज को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा
गाजियाबाद। लोनी में मशीन ऑपरेटर की लापरवाही से बंथला स्थित इनलैंड कंटेनर डिपो में सोमवार को एक सीनियर इंचार्ज को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।
बताते हैं कि ऑपरेशन मशीन के चालक द्वारा बरती गई लापरवाही से इंचार्ज भारी कंटेनर से टकरा गया और गंभीर रूप से घायल होने के कारण उनकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इनलैंड कंटेनर डिपो में इरेक्शन कंपनी के महेश नारायण खंडेलवाल बतौर सीनियर इंचार्ज कार्यरत थे।
मूलत: भागलपुर बिहार के रहने वाले महेश पिछले दस सालों से यहां कार्यरत थे। रोज की तरह वह सोमवार सुबह भी काम पर पहुंचे। बताते हैं कि इसी दौरान मशीन ऑपरेटर ने ऑपरेशन मशीन बैक कर दी, जिसकी चपेट में आने से महेश की दर्दनाक मौत हो गई। नियमानुसार कंटेनर उठाने वाली मशीन पर काम करते समय आगे-पीछे दोनों तरफ निर्देश देने वाले सहायक रहते हैं, जो आज सुबह 11 बजे नहीं थे।
ऑपरेटर बगैर सहायकों के ही मशीन पीछे कर रहा था। दूसरे, मशीन उस पीली रेखा के भी बाहर थी, जिसे उसे कभी लांघना नहीं होता है। हादसे के बाद इरेक्शन कंपनी के मैनेजर दीपक अग्रवाल ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर बंथला चौकी इंचार्ज राजकुमार कुशवाहा मौके पर पहुंचे और मृतक की बॉडी का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
फिलहाल महेश पूर्वी दिल्ली में पत्नी और पांच साल एक बच्चे के साथ रहते थे। मृतक के सूचना के बाद परिवार गमगीन माहौल में डूब गया और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।