आर्थिक तंगी के कारण पंजाब सरकार पीएसपीसीएल को सब्सिडी का भुगतान नहीं कर रही
पंजाब सरकार आर्थिक तंगी के कारण पंजाब राज्य विद्युत निगम लिमिटेड (पीएसपीसीएल) को बिजली सब्सिडी का भुगतान नहीं कर पा रही है;
जालंधर। पंजाब सरकार आर्थिक तंगी के कारण पंजाब राज्य विद्युत निगम लिमिटेड (पीएसपीसीएल) को बिजली सब्सिडी का भुगतान नहीं कर पा रही है।
पीएसपीसीएल के प्रवक्ता विनोद कुमार गुप्ता ने गुरुवार को यहां जारी बयान में बताया कि सरकार को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण हर महीने सब्सिडी का बकाया बढ़ता जा रहा है। कर्मचारियों का नया वेतनमान तथा मंहगाई भत्ताें की किश्तें भी लंबित पड़ी हैं।
गुप्ता ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष के पहले पांच महीनों के लिए राज्य सरकार ने 5716.20 करोड़ रुपये की सब्सिडी चुकानी थी जिसमें से केवल 2352.01 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है जो कुल सब्सिडी का 40 फीसदी से कम हिस्सा है। उन्होंने बताया कि पंजाब राज्य विद्युत विनियामक आयोग (पीएसईआरसी) ने चालू वित्त वर्ष के लिए 13,712 करोड़ रुपये की सब्सिडी तय की थी और इसमें पिछले वर्ष का भी बकाया शामिल है। मासिक देय सब्सिडी 1143 करोड़ रुपये है लेकिन सरकार ने अगस्त माह में केवल 300 करोड़ रुपये की ही सब्सिडी जारी की है।
उन्होंने कहा कि पीएसपीसीएल प्रबंधन ने इस मसले को सरकार के समक्ष उठाया था। उन्होंने कहा कि पीएसपीसीएल अपने व्यय को पूरा करने में सक्षम रहा है क्योंकि धान के मौसम के दौरान अल्पावधि बिजली खरीद नहीं की गई है और अब धान के मौसम के बाद अधिशेष बिजली को बेचने की योजना बनाई गई है ताकि कम से कम ताप संयंत्रों से निश्चित शुल्क वसूल किए जा सकें।
मुख्य अभियंता (सेवानिवृत्त) पदमजीत सिंह ने कहा कि सरकार लगातार विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 65 का उल्लंघन करती रही है।