नशीला पदार्थ सुंघाकर 47.5 हजार उड़ाए

गांव जा रहे तीन मजदूरों को ओल्ड फरीदाबाद से इंडिका कार सवार तीन युवकों ने सवारी बनाकर बिठा लिया;

Update: 2017-07-03 11:25 GMT

फरीदाबाद। गांव जा रहे तीन मजदूरों को ओल्ड फरीदाबाद से इंडिका कार सवार तीन युवकों ने सवारी बनाकर बिठा लिया। आरोप है कि रास्ते में युवकों ने नशीला पदार्थ सुंघाकर मजदूरों के साढ़े 47 हजार रुपए ले लिए। बाद में वे युवकों को वाईएमसीए चौक पर छोड़कर फरार हो गए।

मूलरूप से गांव मोहनलाल कापूरा, आगरा, उत्तर प्रदेश निवासी उमेश ने पुलिस को बताया कि वह यहां डबुआ कॉलोनी में रहते हैं और मजदूरी करते हैं। उनके ही गांव निवासी राजेश और गौतम भी मजदूरी करते हैं और डबुआ में रहते हैं।

तीनों ने पिछले दिनों काम करके 47 हजार 500 रुपये जमा किए थे। रुपये लेकर वे गांव जा रहे थे। सारे रुपये उमेश के पास थे। ओल्ड फरीदाबाद पर एक इंडिका कार सवार ने उनसे कहा कि वह उन्हें आगरा तक छोड़ देगा।

कार में दो युवक और भी मौजूद थे। तीनों मजूदर कार में सवार हो गए। आरोप है कि रास्ते में कार चालकों ने उन्हें कोई नशीला पदार्थ सुंघा दिया।

उनके पास से सारे रुपये छीन लिए। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Tags:    

Similar News