कोरोना नियंत्रण के लिए 6.29 लाख लोगों को दी गई दवा किट
प्रदेश में छह लाख 29 हजार 268 संदिग्ध मरीजों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवाइयों की किट वितरित की गई है;
रायपुर। प्रदेश में छह लाख 29 हजार 268 संदिग्ध मरीजों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवाइयों की किट वितरित की गई है। विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले व्यक्तियों के त्वरित इलाज और उन्हें गंभीर स्थिति में पहुंचने से बचाने के लिए मितानिनों एवं सर्विलेंस टीमों द्वारा दवाइयों की किट उपलब्ध कराई जा रही है। इस किट में आइवरमेक्टिन डाक्सीसाइक्लिन पैरासिटामाल विटामिन.सी और जिंक की टैबलेट शामिल हैं। कोविड.19 के संदिग्ध मरीजों को दवा किट उपलब्ध कराने के कई जिलों में अच्छे परिणाम आए हैं और वहां संक्रमण की दर में गिरावट आई है।
अन्य राज्यों से आने वाले लोगों,प्रवासी श्रमिकों को अनिवार्य रूप से चरंटाइन सेंटर में ठहराने और उनका कोरोना टेस्ट कराना होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि राज्य के कई ग्रामीण इलाकों में अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासी श्रमिकों एवं लोगों के संक्रमित होने की जानकारी मिल रही है। उन्हें गांव के बाहर स्थापित चरंटाइन सेंटर में कुछ दिनों के लिए अनिवार्य रूप से ठहराया जाए। रिपोर्ट नेगेटिव होने पर ही उन्हें गांव एवं घर परिवार में जाने की अनुमति दी जाए।