क्षेत्र में नशे का कारोबार धड़ल्ले से
बेलतरा विधानसभा मे धड़ल्ले से खूब फल फूल रहा है नशे का अवैध कारोबार;
रतनपुर। बेलतरा विधानसभा मे धड़ल्ले से खूब फल फूल रहा है नशे का अवैध कारोबार। रतनपुर पुलिस और आबकारी विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। कई नाबालिग बच्चे और युवक नशे की लत का शिकार हो रहे हैं।
बेलतरा विधान सभा क्षेत्र में पिछले कुछ समय से नशे का अवैध कारोबार खूब फल फुल रहा हैएजिसे की रतनपुर पुलिस और आबकारी विभाग बंद कराने के लिए कोई ध्यान नही दे रही हैं। बेलतरा क्षेत्र मे जगह -जगह खुलेआम नाईट्रा व कोरेक्स तथा गांजा जैसे नशीले सामानों की धड़ल्ले से बिक्री किया जा रहा है। वहीं बेलतरा क्षेत्र मे कोचियो द्वारा पान ठेला की आड़ मे गांजा व मेडिकल मे कोरेक्स नाईट्रा की खुलेआम लोग बेखौफ होकर गांजे का सेवन करते देखे जा रहे है।
गौरतलब है कि बेलतरा क्षेत्र मे युवाओं का एक बडा समूह नशे की गिरफ्त मे आ रहा है बेलतरा क्षेत्र के ग्रामीण अंचलो मे भी सुबह से लेकर देर शाम तक गंजेडियों की भीड़ धुएं उडाते देख जा रहे है। बेलतरा हाईस्कुल व पंचायत भवन व ग्रामीण क्षेत्र के शासकीय भवनो का उपयोग गांजा प्रेमियो के द्वारा धड़ल्ले से किया जा रहा है। जहाँ पर मेले जैसा माहौल लगा रहता है और सैकड़ों लोगों के द्वारा खुलेआम गांजे का सेवन किया जाता है। वही साम ढलते ही नाईट्रा टेबलेट की बिक्री शुरु हो जाती है।
बेलतरा क्षेत्र के आसपास अनेक जगहो पर गंजेडियों की भीड़ को देखा जा सकता है। वही रतनपुर पुलिस सब कुछ जानकर भी अंजान बनी हुई है। बिलासपुर जनपद सदस्य अरुण जायसवाल का कहना है कि बेलतरा क्षेत्र मे मादक पदार्थो की बिक्री खुलेआम हो रही है एइस पर पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग को अंकुश लगाना चाहिए। वहीं इस मामले में नशे के व्यवसाइयों की लिस्ट बनाकर अब सीधे पुलिस अधीक्षक को भेजा जाएगा।