लूट के दौरान चालक की हत्या, दो घायल
बिहार में बेगूसराय जिले के गढ़हरा थाना क्षेत्र के ठकुरीचक ढ़ाला के निकट अपराधियों ने आज चालक की गोली मारकर हत्या और दो व्यवसायी को घायल कर सोने-चांदी के जेवरात लूट लिये।;
बेगूसराय । बिहार में बेगूसराय जिले के गढ़हरा थाना क्षेत्र के ठकुरीचक ढ़ाला के निकट अपराधियों ने आज चालक की गोली मारकर हत्या और दो व्यवसायी को घायल कर सोने-चांदी के जेवरात लूट लिये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बेगूसराय के दो सोना व्यवसायी कोलकाता से सोना-चांदी लेकर बरौनी स्टेशन उतरने के बाद कार से बेगूसराय जा रहे थे तभी ठकुरीचक ढ़ाला के निकट मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर उन्हें रोक लिया और लूटपाट की कोशिश की। विरोध करने पर अपराधियों ने चालक दीपक कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी तथा दोनो व्यवसायियों को घायल कर जेवरात लूट कर फरार हो गये।
सूत्रों ने बताया कि घायल व्यवसायियों को स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मले की जांच कर रही है।