ट्रक पलटने से चालक की मौत दो घायल
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के सिल्लेवानी घाटी में गेंहू से भरा एक ट्रक पलट जाने से चालक की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए हैं।;
By : एजेंसी
Update: 2020-08-12 12:35 GMT
छिंदवाड़ा । मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के सिल्लेवानी घाटी में गेंहू से भरा एक ट्रक पलट जाने से चालक की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार छिंदवाड़ा-नागपुर मार्ग पर सिल्लेवानी घाटी में कल गेंहू से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ट्रक चालक अबुबाकर अली, हुबलेश एवं शिवकुमार दब गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने तीनों दबे हुए लोगो को बाहर निकाला, जिसमें चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।