सड़क हादसे में चालक की मौत, आधा दर्जन घायल

कासना कोतवाली क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे के जीरो प्वाइंट पर हुए सड़क हादसे में टाटा 407 के चालक की मौत हो गई.....

Update: 2017-06-15 12:12 GMT


ग्रेटर नोएडा। कासना कोतवाली क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे के जीरो प्वाइंट पर हुए सड़क हादसे में टाटा 407 के चालक की मौत हो गई। जबकि उसमें सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस ने हादसे में जान गंवाने वाले चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में कोई शिकायत नहीं आई है। 

मूलरूप से मैनपुरी के नानमई गांव के रहने वाले ब्रह्मïानंद, वीरेंद्र, मुनेश, महेश, शैलेंद्र, राकेश व दरकिरण टाटा 407 में सवार होकर बुधवार तड़के सुबह मैनपुरी से दिल्ली सब्जी मंडी जाने के लिए निकले थे। यमुना एक्सप्रेस वे के रास्ते दिल्ली जा रहे यह लोग जैसे ही एक्सप्रेस वे के जीरो प्वाइंट पर पहुंचे, तभी वहां खड़े एक कैंटर में पीछे से टाटा 407 जा घुसी। हादसे में चालक ब्रहमानंद की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि अन्य छह लोग घायल हो गए। घायलों में मुनेश, वीरेंद्र व शैलेंद्र की हालत गंभीर बताई जा रही है। तड़के सुबह हुए हादसे के बाद यमुना एक्सप्रेस-वे की एंबुलेंस की मदद से घायलों को कैलाश अस्पताल ले जाया गया। वहां उनका उपचार चल रहा है। 

कासना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अवनीश दीक्षित ने बताया कि तड़के सुबह हादसा तेज रतार में हुआ था। आशंका है कि टाटा 407 के चालक को कैंटर दिखा नहीं होगा इसी वजह से यह हादसा हुआ है।मामले में पीड़ित की तरफ से कोई शिकायत नहीं आई हैं।

Tags:    

Similar News