2 बसों की टक्कर में  चालक की मौत, 12 यात्री घायल

उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के रानी की सराय एवं गम्भीरपुर क्षेत्र की सीमा पर दो बसों की टक्कर में एक चालक की मृत्यु हो गई और 12 से अधिक यात्री घायल हो गये;

Update: 2017-08-02 12:17 GMT

आज़मगढ़। उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के रानी की सराय एवं गम्भीरपुर क्षेत्र की सीमा पर दो बसों की टक्कर में एक चालक की मृत्यु हो गई और 12 से अधिक यात्री घायल हो गये।

पुलिस उपाधीक्षक (नगर) सच्चिदानंद ने आज यहां बताया कि देर रात आजमगढ़ से दोहरीघाट जा रही रोडवेज बस के चालक को संभवत: झपकी आ गयी और वह अनियंत्रित होकर अपनी दाहिनी साइड इलाहाबाद से आजमगढ़ की तरफ आ रही दूसरी बस से टकरा गई।

हादसे में दोहरी घाट की तरफ जा रही बस के चालक कमलेश (40) की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि 12 से अधिक यात्री घायल हो गये। उन्होंने बताया कि सभी घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती करा दिया गया है। कुछ घायल यात्रियों को बडे अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि मृतक चालक इलाहाबाद का रहने वाला था।
 

Tags:    

Similar News