पिकअप पलटने से चालक की मौत, एक घायल
राजस्थान में झुंझुनुं जिले के चिड़ावा थाना क्षेत्र में आज एक पिकअप पलटने से चालक की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2019-03-31 01:02 GMT
झुंझुनुं। राजस्थान में झुंझुनुं जिले के चिड़ावा थाना क्षेत्र में आज एक पिकअप पलटने से चालक की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि श्योपुरा गांव में मंड्रेला मार्ग दोपहर में एक तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे चालक शंकु की मौके पर ही मौत हो गई जबकि संदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल संदीप को राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।