बीकानेर में कार पलटने से चालक की मौत

राजस्थान में बीकानेर जिले के जामसर थाना क्षेत्र में कल रात एक कार पलटने से चालक की मौत हो गई जबकि एक अन्य को मामूली चोटें आई;

Update: 2018-05-23 11:47 GMT

बीकानेर। राजस्थान में बीकानेर जिले के जामसर थाना क्षेत्र में कल रात एक कार पलटने से चालक की मौत हो गई जबकि एक अन्य को मामूली चोटें आई।
हादसे में घायल हुये व्यक्ति को अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुटटी दे दी गयी है।

पुलिस ने आज बताया कि संदीप एक अन्य युवक के साथ कार से गंगानगर से बीकानेर आ रहा था कि रात करीब डेढ़ बजे भारत पेट्रोलपम्प के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इससे संदीप की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक को मामूली चोटें आई। मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गये हैं। 
पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News