लखनऊ के मडियांव इलाके में ट्रक पलटने से चालक की मृत्यु

उत्तर प्रदेश में लखनऊ के मडियांव इलाके में आज एक दुकान पर माेरंग उतारते समय ट्रक का प्रेसर पाइप टूटने से वह पलट गया और नीचे दबने से चालक की मृत्यु हो गई;

Update: 2021-06-20 23:03 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखनऊ के मडियांव इलाके में आज एक दुकान पर माेरंग उतारते समय ट्रक का प्रेसर पाइप टूटने से वह पलट गया और नीचे दबने से चालक की मृत्यु हो गई।

पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कानपुर देहात के भोगनीपुर इलाके का रहने वाला 32 वर्षीय चालक उमर ट्रक में मोरंग लेकर मडियांव के दाऊदनगर चौराहा फैजुल्लागंज में एक दुकान पर उतार रहा था। उसी समय अचानक हॉईड्रोलिक का प्रेसर पाइप टूट गया और ट्रक अनियंत्रित होने से पलट गया। उसके नीचे दबने से चालक उमर की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

इस सिलसिले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News