चोरी का कबाड़ ले जाते चालक गिरफ्तार

उरला पुलिस की टीम गुरुवार को मुखबिर से मिली सूचना पर कबाड़ से भरी मेटाडोर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है;

Update: 2021-03-14 09:47 GMT

रायपुर। उरला पुलिस की टीम गुरुवार को मुखबिर से मिली सूचना पर कबाड़ से भरी मेटाडोर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक मेटाडोर 1109 क्रमांक सीजी 04 एमजी 8016 में अवैध रूप से 8.690 किलो मशीनरी लोहा स्क्रैप भरकर ले जाने की खबर पर पुलिस टीम वाहन की तलाशी ली तो उसमें करीब पौने दो लाख का मशीनरी लोहा स्क्रैप रखा हुआ मिला।

इसके दस्तावेज वाहन चालक अशोकनगरए गुढिय़ारी निवासी रघुनाथ धुव्र ;50  के पास नहीं मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में उरला पुलिस चोरी का केस दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया।

Full View

Tags:    

Similar News