धमतरी में यात्री बस के पलटने से चालक और परिचालक की मौके
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में यात्री बस के पलटने से उसके चालक और परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई
By : एजेंसी
Update: 2021-03-15 12:15 GMT
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में यात्री बस के पलटने से उसके चालक और परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि 9 यात्री घायल हो गए हैं जिन्हें जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यात्री बस रायपुर से जगदलपुर जा रही थी। कल रात धमतरी से 7 किलोमीटर पहले बस का टायर अचानक फटने से बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
इस घटना में चालक और परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई। नौ लोग घायल हैं जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें रायपुर रिफर किया जा रहा है। घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।