सड़कों से भीड़ हटाने के लिए तीन एलिवेटड रोड का मसौदा तैयार

यातायात को बेहतर बनाने के लिए सुझाव समिति ने शहर में तीन एलिवेटड रोड का प्रस्ताव तैयार किया है;

Update: 2018-02-26 13:50 GMT

नोएडा।  यातायात को बेहतर बनाने के लिए सुझाव समिति ने शहर में तीन एलिवेटड रोड का प्रस्ताव तैयार किया है। यह प्रस्ताव शासन को भेजा जा रहा है। वहां से अनुमति मिलने के बाद इन पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा। बताते चले कि इन तीनो एलिवेटड की कार्ययोजना पहले भी तैयार की जा चुकी है। लिहाजा कार्ययोजना को संशोधित किया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य शहर की मुख्य सड़कों से भीड़ को डायवर्ट करना होगा। 

पांच अक्टूबर 2017 को तीन मंत्रियों यूपी उद्योग मंत्री सतीश महाना, शहरी आवास मंत्री सुरेश खन्ना और चीनी मिलों के मंत्री सुरेश राणा ने यातायात सुधार को लेकर एक समिति का गठन किया था। इसके अध्यक्ष प्राधिकरण सीईओ आलोक टंडन है। समिति ने अपनी रिपोर्ट का मसौदा तैयार किया है, जिसे सुझाव के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ साझा किया गया है ताकि रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया जा सके और आवश्यक कार्रवाई के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को भेज दिया जा सके।

इसके तहत शाहदरा ड्रेन के ऊपर एक 4.8 किमी की लंबी एलिवेटड रोड का सुझाव दिया है, जो दिल्ली के चील्ला से शुरू होकर नोएडा में सेक्टर-95 में समाप्त होगी।  एक अन्य एलीटेड रोड का सुझाव है यह मास्टर प्लान -1 रोड, सेक्टस 19/2 व सेक्टर-12/22 के बीच होगी। वहीं, तीसरी एलीटेड रोड दादरी-सूरजपुर-छालेरा (डीएससी) रोड से ऊपर सेक्टर-49 और सेक्टर-82 के बीच बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।

यह फैसला टंडन की अध्यक्षता वाली समिति जिसमे गौतमबुद्ध मगर जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह, नोएडा एसपी ट्रैफिक अनिल झा, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अतिरिक्त सीईओ (एसीईओ) बी के त्रिपाठी, एसीईओ नोएडा आरके मिश्रा और गाजियाबाद क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी शामिल हैं।

यह भी सुझाव है कि यातायात पुलिस को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि शहर में प्रतिदिन कितने वाणिज्यिक वाहन आते है। दिन में इन पर रोक लगाई जाए ताकि सड़कों पर यातायात के लो को बनाया जा सकें। 

Full View

Tags:    

Similar News