डीपीएस रायपुर को साउथ एशियन योग स्पोटर्स चैम्पियनशिप ख़िताब
दिल्ली पब्लिक स्कूल रायपुर की छात्राओं ने 6 से 9 मई तक नेपाल में आयोजित पहले साउथ एशियन योग स्पोटर््स चैम्पियनशिप 2017 का ख़िताब जीतकर टीम इंडिया को विजेता बना दिया.........;
रायपुर । दिल्ली पब्लिक स्कूल रायपुर की छात्राओं ने 6 से 9 मई तक नेपाल में आयोजित पहले साउथ एशियन योग स्पोटर््स चैम्पियनशिप 2017 का ख़िताब जीतकर टीम इंडिया को विजेता बना दिया। इस चैम्पियनशिप में भारत, नेपाल और बांग्लादेश की टीमों ने हिस्सा लिया। भारत की ओर से 70 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जिसमें डीपीएस रायपुर के छात्र भी शामिल थे। अंडर-8 अंडर-12 और अंडर-14 वर्ग में विद्यालय की श्रीजा पांडा, रिज़ा खान तथा रैना अरोरा ने अपने वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर भारत को शीर्ष पर पहुंचा दिया। तीनों ही खिलाड़ियों ने अपने उम्दा प्रदर्शन से अंतर्राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में विद्यालय के साथ-साथ देश का भी नाम रोशन किया।
पुरस्कार वितरण समारोह में इंटरनेश्नल योगा स्पोटर्स फ़ेडरेशन स्विट्ज़रलैंड की अध्यक्ष श्रीमती राजचौधरी, सीनियर वाइस प्रेसीडेंट ऑल इंडिया योगा स्पोटर््स एसोसिएशन, सूरज पाल के साथ छत्तीसगढ़ योगा स्पोटर््स एसोसिएशन के प्रेसीडेंट भीमसेन सतपाल आदि ने सभी खिड़ियों को पुरस्कार बांटकर सम्मानित किया। डीपीएस रायपुर योग शिक्षिका एन वी संगीता ने विद्यालय केे साथ-साथ टीम इंडिया की ऑफ़िशियल सहायक के रूप में खिलाड़ियों का मार्गदर्शन किया।
छात्रों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता जीतने पर विद्यालय के प्रोवाइस चेयरमैन बलदेव सिंह भाटिया, प्रबंधन के सदस्य भी विजय शाह, पुखराज जैन एवं प्राचार्य रघुनाथ मुखर्जी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ दीं और विश्वास व्यक्त किया कि अन्य प्रतियोगिताओं में भी ये छात्र अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और विजेता बनकर विद्यालय के साथ-साथ राज्य एवं देश का भी नाम रोशन करेंगे।