कोरंधा के दर्जनों ग्रामीण मलेरिया से पीड़िता

 दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के नाम पर चलाये जा रहे अभियान की वास्तविकता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है

Update: 2017-11-22 13:40 GMT

लुण्ड्रा। दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के नाम पर चलाये जा रहे अभियान की वास्तविकता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है। कि कोरंधा ग्राम में दर्जन भर से अधिक लोग मलेरिया से पीड़ित मिले हैं।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लुण्ड्रा में अचानक मरीजा की बढी संख्या से स्थिति यह हो गई है कि मरीजों के लिए बिस्तर भी कम पड़ गये हैं और मरीजों को जमीन पर भर्ती करा इलाज किया जा रहा है ग्राम कोरंधा में फैले मलेरिया बीमारी का असर इतना अधिक है कि जितने भी मरीज गांव से पहुंचे हैं लगभग अधिकांष लोगों के रक्त जांच में मलेरिया पॉजिटिव मिला है।

कोरंधा ग्राम प्रचायत जो बरगीडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीन है के मरीजों और उनके परिजनों का कहना है कि बरगीडीह स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक के न रहने के साथ ही भृत्य व दो स्टाफ पूरा चिकित्सालय संभाल रहे हैं और वहां स्वास्थ्य सुविधा लोगों को बेहतर ढंग से नहीं मिल पा रही है। यही वजह है कि कोरंधा सहित इस क्षेत्र के आसपास के गांव के लोग इलाज के लिए अब लुण्ड्रा पहुंच रहे हैं। 

चिकित्सालय में यह स्थिति है कि मरीजों के लिए बेड कम पड़ गये हैं। चिकित्सालय में मौजूद चिकित्सकों कहना है कि अस्पताल भवन के साथ बिस्तर की मांग लगातार की जा रही है। लेकिन इस दिषा में विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा ध्यान न दिये जाने से यह स्थिति निर्मित हैं। ग्रामीणों के अनुसार कोरंधा ग्राम के बारह से पन्द्रह घरों के लगभग 30 से 35 लोग अभी भी मलेरिया से पीड़ित आधे मरीज ही चिकित्सालय पहुंचे हैं। एक दिन पूर्व बड़ी संख्या में मलेरिया पीड़ितों के चिकित्सालय पहुंचने के बाद बारह घंटे तक खुलने वाले लुण्ड्रा स्वास्थ्य केंद्र का ओपीडी 24 घंटे चल रहा है। 

विधायक पहुंचे चिकित्सालय

विधायक चिंतामणि महाराज को जब लोगों ने कोरंधा में मलेरिया के प्रकोप और पीड़ितों के लुण्ड्रा चिकित्सालय में भर्ती होने की जानकारी दी तो वे तत्काल चिकित्साल पहुंचे विधायक ने इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से भी चर्चा की और प्रभावित ग्रामों में स्वास्थ्य षिविर लगाये जाने की मांग की। 

Full View

Tags:    

Similar News