दहेज की मांग पूरी न होने पर बहू को घर से निकाला

आकांक्षा निवासी गोविंदपुरम की शादी 2 साल पहले सेक्टर-23 निवासी गौरव तेवतिया से हुई थी;

Update: 2018-10-10 13:43 GMT

गाजियाबाद। थाना कविनगर क्षेत्र सेक्टर-23 पीपल वाली गली में एक महिला अपने ससुराल में ही घर के बाहर दर्जनभर महिलाओं के साथ धरने पर बैठ गई जिसके चलते उसकी सास घर में ताला लगाकर भाग निकली जिस पर महिला ने घर का ताला तोड़ अंदर घुस गई महिला का आरोप है कि उसका पति और ससुराल वाले उससे एक बड़ी गाड़ी और 1100000 की मांग करते हैं न देने पर उसे घर से बाहर निकाल दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक आकांक्षा निवासी गोविंदपुरम की शादी 2 साल पहले सेक्टर-23 निवासी गौरव तेवतिया से हुई थी पीड़ित महिला का कहना है कि उसके पिता ने शादी में कोई कमी नहीं छोड़ी थी।

उसने बताया कि कुछ महीने तक तो सब कुछ ठीक रहा लेकिन उसके बाद उसके पति और सास ससुर ने दहेज में एक बड़ी गाड़ी और 1100000 रुपए की डिमांड करने लगे जिस पर महिला ने इंकार कर दिया महिला का कहना है कि इस बात पर उसके पति गौरव ने उसे लगभग 6 महीने पहले उसके मायके छोड़ दिया और कहा कि उसे कुछ दिन में वापस ले जाएगा।

लेकिन 6 महीने बाद भी उसे नहीं ले गया महिला का कहना है कि अब वह अपने ससुराल में रहेगी या तो उसकी वहां से अर्थी ही निकलेगी इस दौरान पीड़ित महिला के साथ महिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूजा चड्ढ़ा समाजसेवी वंदना चौधरी पूजा शर्मा गीता कोहली रमा गुप्ता अंजली शर्मा मनोज त्यागी कौशल इंदु शिवानी राणा स्नेह लता समेत काफी महिलाएं मौजूद थी।

Full View

Tags:    

Similar News