अश्लील फिल्मों के डाउनलोड और मोबाइल सेंटरों पर छापा, संचालक हिरासत में

मध्यप्रदेश की मुरैना की निर्भया सेल और कोतवाली पुलिस ने अश्लील फिल्मों के डाउनलोड तथा उनका डिस्ट्रीब्यूट करने वाले मोबाइल सेंटरों पर छापा;

Update: 2018-03-21 12:45 GMT

मुरैना।  मध्यप्रदेश की मुरैना की निर्भया सेल और कोतवाली पुलिस ने अश्लील फिल्मों के डाउनलोड तथा उनका डिस्ट्रीब्यूट करने वाले मोबाइल सेंटरों पर छापा मारकर लेपटॉप, सिस्टम, मोबाइल कार्ड जब्त कर दुकान संचालकों को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस अधीक्षक मुरैना आदित्य प्रताप सिंह को सूचना मिली थी कि मुरैना के कुछ मोबाइल सेंटरों पर पोर्न मूवी डाउन लोड करते हैं और डिस्ट्रीब्यूट करते हैं।

उन दुकानदारों के यहां पुलिस के कुछ जवान सादी वर्दी में गये और सूचना की पुष्टि होने पर उन्हें कल मौके पर ही धर दबोचा लिया। पुलिस ने इन मोबाइल सेंटर संचालकों के खिलाफ आईटी एक्ट 67 और आईपीसी की धारा 292 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Tags:    

Similar News