देश में डबल इंजन की सरकारें हो रही फेल : गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि देश में डबल इंजन की सरकारे तो फेल हो रही;
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि देश में डबल इंजन की सरकारे तो फेल हो रही और राजस्थान में सिंगल इंजन की सरकार होते हुए भी हम वह काम कर रहे हैं, जो देश के अंदर डबल इंजन की सरकारें नहीं कर पा रही है।
श्री गहलोत आज मुख्यमंत्री निवास पर पेंशन लाभार्थियों से संवाद के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि दिल्ली वाले कहते हैं, हमारी सरकार डबल इंजन की सरकार है। उनका एक इंजन तो फेल हो रहा है। इंजन तो यह है हमारे यहां सिंगल इंजन की सरकार होते हुए भी हम वह काम कर रहे हैं, जो देश के अंदर डबल इंजन की सरकारें नहीं कर पा रही है। वह काम राजस्थान में हो रहा है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में इतनी योजनाएं लाई गई हैं और इतना विकास किया गया है। विधायकों ने जो मांगा है। वो दिया है। विधायकों ने जो कहा एवं मांगा, वह दिया गया है। उन्होंने कहा "मैंने उनसे कहा- आप मांगते-मांगते थक जाओगे मैं देते-देते नहीं थकूंगा। यह मैंने कहा था इतना काम देश के किस राज्य में हो रहा है। वहां तो डबल इंजन फेल हो गया। सिंगल इंजन वाली जो सरकार है यही कामयाब है।"
उन्होंने कहा कि इस महीने 20-25 तारीख से हम फ्री राशन किट बांटने की कोशिश कर रहे हैं। इसी महीने से हम एक करोड़ 35 लाख महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन देना शुरू कर देंगे। पहले चरण में इसी महीने से 40 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन देंगे।