छात्रावास व आश्रम निगरानी समिति की बैठक हुई
छात्रावासों एवं आश्रम में विशेष कोचिंग योजना के तहत छात्राओं को अध्यापन कराने हेतु विकासखंड शिक्षा अधिकारी बेमेतरा, बेरला एवं नवागढ़ को शिक्षक की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया;
बेमेतरा। जिला स्तरीय छात्रावास एवं आश्रम निगरानी समिति की बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर महादेव कावरे की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर कावरे ने महीने में एक बार आश्रम, छात्रावासों में नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण करने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए।
छात्रावासों एवं आश्रम में विशेष कोचिंग योजना के तहत छात्राओं को अध्यापन कराने हेतु विकासखंड शिक्षा अधिकारी बेमेतरा, बेरला एवं नवागढ़ को शिक्षक की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया। कलेक्टर कावरे ने बैठक में उपस्थित सहायक आयुक्त आदिवासी बेमेतरा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी बेमेतरा, बेरला एवं नवागढ़ को आश्रम, छात्रावासों के सुव्यवस्थित रूप से संचालन के लिए नियमित रूप से निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सतीश शर्मा, प्रभारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती मेनका चंद्राकर, विकासखंड शिक्षा अधिकारी बेमेतरा, बेरला एवं नवागढ़ उपस्थित थे।