शोभित विवि में सिग्नल प्रोसेसिंग प्रशिक्षण संपन्न

इलेक्ट्रॉनिक्स हमारे दिनचर्या का हिस्सा है, जिसमें मोबाइल फोन से लेकर लैपटॉप, टीवी, कंप्यूटर और यहां तक कि उच्च-स्तरीय उन्नत उपग्रह भी

Update: 2019-07-24 11:43 GMT

मेरठ। इलेक्ट्रॉनिक्स हमारे दिनचर्या का हिस्सा है, जिसमें मोबाइल फोन से लेकर लैपटॉप, टीवी, कंप्यूटर और यहां तक कि उच्च-स्तरीय उन्नत उपग्रह भी हैं, जो हमें आरामदायक जीवन जीने में मदद करते हैं ये सभी एप्लिकेशन सिग्नल प्रोसेसिंग की  देन है। आज प्रोफेशनल्स को टेलीकॉम, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, रेलवे, ऐरोस्पेस एवं पावर सेक्टर  में तमाम अवसर  मिल रहे है। इस तरह तेजी से बढ़ती  टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग की डिमांड कोदेखते हुए शोभित डीम्ड विवि, मोदीपुरम के  इलेक्ट्रॉनिक्स एंडकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग में सिग्नल प्रोसेसिंग पर छह दिवसीय शार्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ विवि कुलपति  प्रो. (डॉ.) ऐ. पि. गर्ग,  कुलसचिव विजय कुमार सिंह एवं इंजीनियरिंग डीन प्रो.(डॉ.) राकेश कुमार जैन व  विभागाध्यक्ष  अनिकेत कुमार  द्वारा मां सरस्वती के समक्षदीप प्रज्वलन कर किया गया।

 कुलसचिव ने छात्रों से कहा की वर्तमानसमय डिजिटल इंडिया का है, इसमें वह जितनी जानकारी हासिल करेंगे उतना ही उनका भविष्य उजवल होगा। प्रो.(डॉ.) राकेश  जैन ने छात्रों कोरियल-टाइम सिग्नल प्रोसेसिंग की जानकारी दी और छात्रों को ऐसे रोजगारउन्मुख पाठ्यक्रम के लिए प्रेरित किया। प्रशिक्षण  के दौरान छात्र-छात्रऔ  को मैटलैब  बेसिक्स, डी.यस.पि.प्रोसेसर, स्पीचप्रोसेसिंग, सिमुलिंक द्वारा सर्किट मॉडलिंग, एफ. ऐस.एम.,वेंडिंग मशीन, ट्रैफिक लाइट कंट्रोलर , इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन  की प्रोग्रामिंग कराई गई। 

Full View

Tags:    

Similar News