डोनाल्ड ट्रंप के निजी वकील कोरोना संक्रमित
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के निजी वकील रुडी गुइलानी (76) कोरोना वायरस (कोविकड-19) से संक्रमित पाए गए है;
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के निजी वकील रुडी गुइलानी (76) कोरोना वायरस (कोविकड-19) से संक्रमित पाए गए है।
इस बात की जानकारी डोनाल्ड ट्रम्प ने दी है। उन्होंने रविवार को ट्वीट कर कहा, " न्यूयॉर्क के इतिहास में अब तक के सर्वश्रेष्ठ महापौर और अमेरिका के इतिहास में सबसे भ्रष्ट चुनाव का खुलासा करने के लिए बिना थके हुए काम कर रहे श्री रुडी गुइलानी चाइनीज वायरस से संक्रमित पाये गये हैं। जल्द स्वस्थ हो जाओ रुडी। हम आगे बढ़ेंगे।"
.@RudyGiuliani, by far the greatest mayor in the history of NYC, and who has been working tirelessly exposing the most corrupt election (by far!) in the history of the USA, has tested positive for the China Virus. Get better soon Rudy, we will carry on!!!
हालांकि गुइलानी की ओर से अभी तक इस बारे में कोई घोषणा नहीं की गयी है। गुइलानी के पुत्र एंड्रू ने 20 नवंबर को डोनाल्ड ट्रम्प के संवाददाता सम्मेलन में शामिल होने के बाद खुद के कोविड-19 से संक्रमित होने के बारे में जानकारी दी थी।