जेलेंस्की को व्हाइट हाउस आमंत्रित करेंगे डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की को बातचीत के लिए व्हाइट हाउस में आमंत्रित करने के इच्छुक;
वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की को बातचीत के लिए व्हाइट हाउस में आमंत्रित करने के इच्छुक हैं।
ट्रंप ने शनिवार को न्यूयॉर्क के लिए रवाना होने से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर यूक्रेनी राष्ट्रपति आना चाहते हैं तो वह ‘निश्चित रूप से’ ज़ेलेंस्की को आमंत्रित करेंगे।
अमेरिकी कांग्रेस में डेमोक्रेटिक पार्टी ने सितंबर में एक सूचना प्रदाता की शिकायत पर महाभियोग जांच शुरू की थी, जिसमें दावा किया गया कि ट्रंप ने पूर्व उपराष्ट्रपति जे. बिडेन और उनके बेटे हंटर की ओर से किये गये भ्रष्ट गतिविधियों की जांच के लिए 25 जुलाई को फोन कर के श्री ज़ेलेंस्की पर दबाव बनाया था और अपनी शक्ति का दुरुपयोग किया था। उधर, श्री बिडेन ने श्री ट्रंप के आरोपों को पूरीतरह निराधार बताया है।
इस हफ्ते की शुरुआत में श्री ट्रंप ने वॉशिंगटन एक्जामिनर के साथ एक साक्षात्कार में कहा था कि वह अमेरिका के नागरिकों के सामने जेलेंस्की के साथ अपने टेलीफोन वार्तालापों के प्रतिलेख को जोर-जोर से पढ़ना चाहते हैं।
उल्लेखनीय है कि यूक्रेन से अनुमति मिलने के बाद श्री ट्रंप अौर श्री जेलेंस्की के बीच हुई वार्ता का प्रतिलेख पहले ही जारी किया जा चुका है।