23 फरवरी को ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल से मुलाकात करेंगे डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 23 फरवरी को व्हाइट हाउस में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल से मुलाकात करेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-02 11:36 GMT
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 23 फरवरी को व्हाइट हाउस में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल से मुलाकात करेंगे।
व्हाइट हाउस ने आज एक वक्तव्य जारी कर इस बात की जानकारी दी।
वक्तव्य के अनुसार ट्रंप औरटर्नबुल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई समेत आर्थिक विकास को बढ़ावा देने जैसे मुद्दों के अलावा भारत-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा और रक्षा सहयोग बढ़ाने सहित साझा द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक प्राथमिकताओं पर भी चर्चा करेंगे।