डोनाल्ड ट्रम्प के कोविड-19 विशेष सलाहकार ने दिया इस्तीफा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के विशेष सलाहकार (कोविड-19) स्कॉट एटलस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है;

Update: 2020-12-01 14:01 GMT

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के विशेष सलाहकार (कोविड-19) स्कॉट एटलस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

फॉक्स न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। फॉक्स न्यूज ने एटलस की ओर से प्राप्त इस्तीफे की प्रति के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। पत्र में उन्होंने डोनाल्ड ट्म्पर के प्रयासों की प्रशंसा की है और आने वाले दिनों में निर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन के कार्यशील होने वाले प्रशासन को शुभकामनाएं दी है।

एटलस ने अपने पत्र में लिखा , “ मैं अमेरिका के राष्ट्रपति के विशेष सलाहकार के पद से इस्तीफा दे रहा हूं।”

रिपोर्ट के मुताबिक एटलस ने गत अगस्त में विशेष सलाहकार का दायित्व संभाला था और अगले सप्ताह उनकी सेवा अवधि समाप्त होने वाली थी।

Tags:    

Similar News