शादी का झांसा देकर 4 साल तक डॉक्टर ने फिजियोथेरेपिस्ट से बनाया संबंध, जेल

राजधानी रायपुर में इश्क और धोखे का मामला सामने आया है, एक जूनियर डॉक्टर ने फिजियोथेरेपिस्ट युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया जब शादी की बारी आईए तो वादे से मुकर गया;

Update: 2021-06-04 09:55 GMT

रायपुर। राजधानी रायपुर में इश्क और धोखे का मामला सामने आया है, एक जूनियर डॉक्टर ने फिजियोथेरेपिस्ट युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया जब शादी की बारी आईए तो वादे से मुकर गया पीडि़त युवती की शिकायत पर देवेंद्र नगर पुलिस ने जूनियर डॉक्टर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है,जानकारी के मुताबिक जूनियर डॉक्टर गिरीश देशहरे और फिजियोथेरेपिस्ट युवती की मुलाकात उस वक्त हुई थी।

जब वो एक प्राइवेट अस्पताल में फिजियोथेरेपी करवाने पहुंचा था तब युवती से उसकी जान पहचान हुई थी उसके दोनों के बीच इश्क हो गया इश्क परवान चढ़ा तो जूनियर डॉक्टर ने उसे शादी का झांसा दिया  फिर 4 साल तक शारीरिक संबंध बनाया अब वो दूसरी लडक़ी से शादी करना चाहता था जिस कारण से फिजियोथेरेपिस्ट युवती ने देवेंद्र नगर थाने में जूनियर डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है

अक्सर अस्पताल मिलने जाता था डॉक्टर

देवेंद्र नगर थाना पुलिस ने बताया कि पीडि़त युवती देवेंद्र नगर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में फिजियोथेरेपिस्ट है जूनियर डॉक्टर गिरीश देशहरे 2017 में वहां इलाज कराने गया था इसी दौरान दोनों का परिचय हुआ जिसके बाद वह अक्सर युवती से मिलने उसके अस्पताल जाता था पीडि़ता युवती ने शिकायत दर्ज कराई है कि आरोपी डॉक्टर गिरीश पिछले 4 वर्षो से फिजियोथेरेपिस्ट युवती को शादी का झांसा दे रहा था,पुलिस ने ये भी बताया कि कुछ दिन पहले ही डॉक्टर ने उससे शादी से इंकार कर दिया वो दूसरी युवती से शादी करना चाहता था जिसके बाद फिजियोथेरेपिस्ट युवती ने देवेंद्र नगर थाने में लिखित शिकायत कराई युवती की शिकायत पर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ  दुष्कर्म की धारा 376 के तहत अपराध अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News