आवास योजना की रकम लेकर ठेकेदार नदारद
प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए हितग्राहियों से पैसे लेकर ठेकेदार फरार है और बारिश को करीब पाकर हितग्राही अपने आशियाने को लेकर चिंतित है.........;
तखतपुर। प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए हितग्राहियों से पैसे लेकर ठेकेदार फरार है और बारिश को करीब पाकर हितग्राही अपने आशियाने को लेकर चिंतित है। अपनी आवास को शीघ्र बनवाने की मांग को लेकर हितग्राही जनपद सीईओ को आवेदन दिए है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों का चयन किया गया है जिसमें मकान बनाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में ठेकेदारों को अधिकृत किया गया है। ठेकेदार हितग्राहियों से शासन द्वारा प्राप्त प्रथम किश्त की राशि ले लिया है और काम के नाम पर एक गढ्ढा भी नही है शुरू किया गया है जबकि 42 -42 हजार रूपए हितग्रहियों के खाते से निकालकर स्वयं के खाते में जमा करा दिया है
मामला विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम बरगन का है जहां पर बैगा आदिवासियों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान स्वीकृत किया गया है जिसमें इन आदिवासीयों के लिए मकान निर्माण को ठेेके में दिए गए है यह ठेकेदार सभी हितग्राहियों से प्रथम किश्त की राशि सामान की उपलब्धता के लिए मांग लिया और इस राशि को ठेकेदार लेकर काम करना भुल गया है।
इधर राशि को महिनों पहले ठेकेदार द्वारा ले लेने और अभी तक काम शुरू नही करने से चिंतित हितग्राहियों सुखीराम, मंगलीन बाई, अघनिया, चंद्रवती, फगनी, शांति, सजनी ने सरपंच से मुलाक ात कर शीघ्र बनवाने की मांग किए समस्या का हल होता न देख सभी हितग्राही जनपद सीईओ से मिलकर बारिश पूर्व मकान बनवाने की मांग की है।