किसान आंदोलन के समर्थन में द्रमुक ने किया ‘काला झंडा’ प्रदर्शन
तीनों कृषि सुधार कानूनों के विरोध में नयी दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में किसान आंदोलन के समर्थन में शनिवार को तमिलनाडु के प्रमुख विपक्षी दल द्रमुक ने राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर ‘काला झंडा’ प;
चेन्नई। तीनों कृषि सुधार कानूनों के विरोध में नयी दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में किसान आंदोलन के समर्थन में शनिवार को तमिलनाडु के प्रमुख विपक्षी दल द्रमुक ने राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर ‘काला झंडा’ प्रदर्शन किया।
द्रमुक के जिला सचिवों के साथ हुई बैठक में बड़ी संख्या में पार्टी समर्थक शामिल थे। द्रमुक के प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार की ओर से किसानों के हितों की अनदेखी करने और ‘अन्नाद्रमुक राज्य में इस कानून का समर्थन कर रही है’ जैसे नारे लगाये गये।
द्रमुक के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने सेलम में आयोजित विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए सवाल किया,“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आखिर क्यों नहीं तीनों कृषि सुधार कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर पिछले 10 दिनों से नयी दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन की मांगों पर विचार करते।”
स्टालिन ने कहा कि पीएम मोदी ने सत्ता में दोबारा आने पर किसानों की आय दोगुना करने का वादा किया था लेकिन सच्चाई यह है कि हर साल 10,000 किसानों की मौत हो रही है।