राज्य स्तरीय मेगा जॉब फेयर में दिव्यांगजन भी 6 दिसम्बर तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

46 हजार 616 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित;

Update: 2022-12-04 19:47 GMT

रायपुर। शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए मेगा जॉब फेयर का आयोजन राजधानी रायपुर में किया जा रहा है। इस राज्य स्तरीय मेगा रोजगार फेयर में दिव्यांगजन भी शामिल हो सकते है। इच्छुक दिव्यांग आवेदक ऑनलाईन लिंक  पर 6 दिसम्बर  तक नि:शुल्क आवेदन कर सकते है।

प्रस्तावित रोजगार मेले के माध्यम से निजी  क्षेत्र के 9 सेक्टरों में रिक्त 46 हजार 616 पदों पर भर्ती की कार्रवाई की जाएगी। इन सेक्टरों में अपेरल, बैंकिंग एवं फायनेंसियल, आई.टी-आईटीईएस, हेल्थकेयर टूरिज्म एण्ड हॉस्पिलिटी, लॉजिस्टिकस, मैन्यूफैक्चरिंग, रिटेल, सिक्योरिटी शामिल है।

विशेष रोजगार कार्यालय की उपसंचालक डॉ  शशीकला अतुलकर ने बताया कि आई.टी.आई, पॅलिटेक्निक, इंजिनियरिंग उत्तीर्ण दिव्यांग आवेदकों को प्राथमिकता दी जायेगी। जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता 08वी, 10वी, 12वीं स्नातक, स्नाकोत्तर ,आई.टी.आई. पॉलिटेक्निक और इंजिनियरिंग उर्त्तीण आवेदक शामिल हो सकते है।

अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 0771-4044081 पर संपर्क किया जा सकता है।

Full View

Tags:    

Similar News