दिव्या सेठ मनमोहन सिंह की पत्नी की भूमिका निभाएंगी
अभिनेत्री दिव्या सेठ शाह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बायोपिक 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में उनकी पत्नी गुरशरण कौर की भूमिका निभाती दिखाई देंगी;
मुंबई । अभिनेत्री दिव्या सेठ शाह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बायोपिक 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में उनकी पत्नी गुरशरण कौर की भूमिका निभाती दिखाई देंगी।
अभिनेता अनुपम खेर ने दिव्या के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए यह जानकारी दी।
अनुपम ने बुधवार रात ट्वीट कर कहा, "देश के माननीय पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी की पत्नी श्रीमती गुरशरण कौर के रूप में दिव्यी सेठ शाह को पेश कर रहा हूं।"
Introducing #DivyaSethShah as Mrs. Gursharan kaur, wife of honourable ex-Prime Minister of India #DoctorManmohanSinghJi.:) @TAPMofficial pic.twitter.com/lbgPV56lY6
यह फिल्म मनमोहन सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू की किताब पर आधारित है।
यह फिल्म नवोदित फिल्म निर्माता विजय रत्नाकर गुट्टे द्वारा निर्देशित है, साथ ही हंसल मेहता इसके क्रिएटिव निर्माता हैं। फिल्म में अक्षय खन्ना संजय बारू के रूप में नजर आएंगे।
फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी।