मंडल रेल प्रबंधक ने किया डीजल लोको शेड का निरीक्षण
डीजल लोको शेड, रायपुर में राहुल गौतम, मंडल रेल प्रबंधक द्वारा निरीक्षण किया गया । डीजल लोको शेड, रायपुर में 182 लोको का अनुरक्षण किया जाता है एवं जिनमें से 23 लोको पैसेन्जर गाडियों में कार्य करते हैं;
दल्लीराजहरा। डीजल लोको शेड, रायपुर में राहुल गौतम, मंडल रेल प्रबंधक द्वारा निरीक्षण किया गया । डीजल लोको शेड, रायपुर में 182 लोको का अनुरक्षण किया जाता है एवं जिनमें से 23 लोको पैसेन्जर गाडियों में कार्य करते हैं ।
निरीक्षण के दौरान संरक्षा से संबंधित कई अनुभागों का विशेषत: मेकेनिकल बेंच, एयर कम्प्रेशर बेंच, स्प्रेक्ट्रोमीटर रूम, ट्रेक्शन मोटर बेंच एवं व्हील चेंज आदि अनुभागों का निरीक्षण किया गया । लोकोमोटिव में लगने वाले संरक्षा से संबंधित स्पेयर पार्ट्स के बारे में भी मंडल रेल प्रबंधक द्वारा जानकारी ली गई एवं उपलब्ध जानकारी संतोषप्रद पायी गई। इसके उपरांत डीजल लोको शेड के परिसर में समस्त कर्मचारियों को डीआरएम द्वारा संबोधित करते हुए, रेलवे में हो रही दुर्घटनाओं के बारे में अवगत कराते हुए लोकोमोटिव अनुरक्षण कार्य में विशेष सावधानी बरतते हुए सतर्कता के साथ कार्य करने की सलाह दी गई, साथ ही कर्मचारियों के आवास एवं अन्य शिकायतों की जानकारी ली।
गई एवं उनके त्वरित समाधान हेतु संबंधित शाखा अधिकारियों को यथाशीघ्र कार्यवाही हेतु आवश्यक निर्देष दिये गये । निरीक्षण के दौरान श्री वेदिश धुवारे, वरि. मंडल यांत्रिक इंजीनियर (डी),रायपुर, श्री केशरवानी, वरि.मं.वि.इंजी./रायपुर, श्री बुन्देला, वरि.मं.इंजी./रायपुर एवं अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे ।