जिला पंचायत सीईओ ने ली बच्चों की क्लास
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रकाश कुमार सर्वे ने नवागढ़ ब्लाक के नारायणपुर, टेमरी, एवं झिलगा, के गौठान निरीक्षण किया;
बेमेतरा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रकाश कुमार सर्वे ने नवागढ़ ब्लाक के नारायणपुर, टेमरी, एवं झिलगा, के गौठान निरीक्षण किया।
इसके अलावा उन्होंने ग्राम चिचोली के स्कूल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने प्राथमिक स्कूल के बच्चों से कुछ सवाल पुछे और उन्हे बोर्ड में लिखकर बताने को कहा।
उसी प्रकार कक्षा 8वी के एक छात्र से भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 और 35 ए.के बारे में पुछा तो छात्र भूलेश कुमार द्वारा अच्छा जवाब मिलनें पर उन्होंने शिक्षक और बच्चों को शाबासी देते हुए उन्होंने करेंट अफेयर के बार में सभी कक्षाओं में बताने के समझाईश दी।
जिला पंचायत के सीईओ ने जनपद पंचायत कार्यालय नवागढ़ में राशनकार्ड नवीनीकरण की एन्ट्री कार्य का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर जनपद पंचायत केे सीईओ एल.एल.निषाद भी उपस्थित थे।