जिला अस्पताल में महिला के शव से सोने का हार गायब!
सड़क किनारे अचेत मिली महिला की मौत उपरांत अस्पताल में उसके मृत देह से सोने का हार गायब होने का सनसनीखेज आरोप मृतका के पति ने लगाया;
कोरबा। सड़क किनारे अचेत मिली महिला की मौत उपरांत अस्पताल में उसके मृत देह से सोने का हार गायब होने का सनसनीखेज आरोप मृतका के पति ने लगाया है। जानकारी के अनुसार उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम मौहाडीह निवासी समारिन बाई 23 वर्ष अपनी पुत्री के बुलावे पर उसके गांव तिलई जा रही थी। उसने रास्ते में बाईक सवार खगेश से लिफ्ट लिया। कोरबा-चांपा मार्ग पर ग्राम सोहागपुर के पास बारिश के कारण फिसलन होने से ब्रेकर पर बाईक अनियंत्रित हो जाने से समारिन बाई गिरकर अचेत हो गई। बाईक चालक खगेश ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इधर घटना की सूचना बाद समारिन बाई के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। शाम होने की वजह से शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। शव मर्च्यूरी में रखा गया। आज सुबह पोस्टमार्टम के लिए शव को निकलवा कर पुलिस ने पंचनामा तैयार किया। अस्पताल चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक टंकेश्वर यादव ने बताया कि मृतका के दांये हांथ की ऊंगली से चांदी की एक अंगूठी व बांये हांथ की ऊंगली से चांदी व पंचरत्न की दो अंगूठी निकाली गई। परिजनों का कहना है कि अस्पताल कर्मियों ने भी कुछ सामान उन्हें लौटाया लेकिन समारिन बाई के गले में काले मोतियों के दाने के साथ सोने की पत्ती युक्त हार गायब है। बाईक चालक खगेश ने भी कहा है कि समारिन बाई के गले में सोने का हार था व हादसे के वक्त ली गई तस्वीरों में भी यह हार नजर आ रहा है।