सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए जिलाधिकारी ने की बैठक
ब्लैक स्पॉट की संख्या को कम करने की दिशा में कार्ययोजना बनाने के निर्देश;
ग्रेटर नोएडा। यातायात के नियमों का पालन कराना पुलिस प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती है। प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में दुर्घटनाएं होती हैं, और उसमें लोगों को जान गंवानी पड़ती है। इस पर अंकुश लगाने को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में अवैध स्टैंड, अतिक्रमण, अवैध पार्किग व ओवर स्पीड करने वाले वाहनों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। साथ ही अभियान चलाकर स्कूल वाहनों के फिटनेस की जांच की जाएगी। इसके अलावा ब्लैक स्पॉट की संख्या को कम करने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए हैं।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि जनसामान्य को यातायात के नियमों का अधिक से अधिक पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसको गंभीरता से लेते हए संबंधित अधिकारी आपसी सामंजस्य स्थापित कर निरंतर स्तर पर अपनी- अपनी कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि सभी वाहन चालक शत प्रतिशत यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करेंगे तो निश्चित रूप से सड़क दुर्घटनाओं काम करने के साथ- साथ दुर्घटना में मृत्यु दर में भी कमी आ सकेगी।
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी ने ब्लैक स्पॉट को कम करने की दिशा में भी कार्यवाही करने को कहा है। ब्लैक स्पॉट को कम करके सड़क दुर्घटनाओं एवं उसमें मृत्यु दर को कम किया जा सकता है।
साइन बोर्ड, रिफ्लेक्टिंग बोर्ड लगाए जाने पर जोर दिया है। जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए विद्यालयों में विद्यालय वाहन सुरक्षा समिति गठन कराने व परिवहन विभाग के अधिकारियों को अभियान चलाकर स्कूल वाहनों की फिटनेस जांच करने के लिए कहा।
बैठक में एडीएम प्रशासन डॉ. नितिन मदान, डीसीपी ट्रैफिक पुलिस, परिवहन, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, प्राधिकरण तथा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।