पुलिस की कार्रवाई पर जिला भाजपा अजा मोर्चा ने जताया संतोष
जिला के अंबागढ चौकी विकासखंड के ग्राम मेरेगांव पहाड में स्थित भगवान गौतम बौद्व की प्रतिमा को खंडित करने वाले आरोपी को अंबागढ चौकी पुलिस ने गिरप्तार किया है;
डोंगरगढ़। जिला के अंबागढ चौकी विकासखंड के ग्राम मेरेगांव पहाड में स्थित भगवान गौतम बौद्व की प्रतिमा को खंडित करने वाले आरोपी को अंबागढ चौकी पुलिस ने गिरप्तार किया है ज्ञात हो कि उक्त घटना 19 अगस्त की है जिसके बाद जिला सहीत प्रदेश में काफी आक्रोश देखने को मिला पुलिस ने घटना के आरोपी को पकड सराहनीय कार्य किया है ।
भाजपा अनु. जा. मोर्चा जिलाध्यक्ष खुमान देशलहरा, जिला महामंत्री, गंगा बंजारे, प्रवक्ता कमलेश लहरे, उत्तर मंडल दीपेश शेंडे, भाजयुमो जिला मंत्री पिंटु वर्मा, व्यापारी प्रकोष्ठ सह सयोजक पंकज वर्मा, अनु जाति मोर्चा ,अबांगढ चौकी मंडल अध्यक्ष अमर खोब्रागढे, महामंत्री किशोर कन्नौजे, अविनाश मेश्राम, योगेद्र रामटेके, हिमांशु मेश्राम, शुभम बोरकर, नितेश मेश्राम, संदीप रंगारी, विलाश कोचे ,संदीप रामटेके सहीत अन्य ने चौकी पुलिस थाना पहुचकर अनु. विभागीय अधिकारी अर्जुन कुर्रे से मुलाकात की और उक्त कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया ।
प्रवक्ता कमलेश सहीत मोर्चा के पदाधिकारीयो ने कहा कि मोर्चा के पदाधिकारीयो ने इस तरह की घटना पर त्वरित कार्यवाही आवश्यक है क्योकि सामाजिक सौहाद्र बिगडता है । पुलिस मांमले को गंभीरता से लेते हुए जिस संयम के साथ आरोपी को पकडने में सर्कीयता दिखाई वो सराहनीय है।