नकली खाद की फैक्ट्री पर जिला कृषि अधिकारी का छापा

दूसरी कंपनी के कट्टो में भरकर आस-पास के जिलों में बेचा जा रहा था NPK खाद;

Update: 2022-11-21 21:13 GMT
  • सुरेन्द्र सिंह भाटी

बुलंदशहर। नकली खाद की फैक्ट्री पर जिला कृषि अधिकारी का छापा। दूसरी कंपनी के कट्टो में भरकर आस-पास के जिलों में बेचा जा रहा था NPK खाद।

शिकायत होने पर, कृषि विभाग की टीमों ने संयुक्त रूप से की थी छापेमारी किसकी मिलीभगत से चल रहा था नकली उर्वरक का धंधा?, मामले में शुरू हुई जांच।

ज़िला कृषि अधिकारी ने फर्म के ख़िलाफ़ दर्ज कराई एफआईआर। सिकंदराबाद औधोगिक क्षेत्र के गोपालपुर स्थित फेक्ट्री का मामला।

Full View

Tags:    

Similar News