विभिन्न वार्डों में होगा सामाजिक सुरक्षा पेंशन का वितरण 

नगर के सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये नगर निगम द्वारा पेंशन का भुगतान वार्डो मेंं प्रतिमाह शिविर लगाकर किया जा रहा है;

Update: 2018-03-04 16:04 GMT

राजनांदगांव।  नगर के सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये नगर निगम द्वारा पेंशन का भुगतान वार्डो मेंं प्रतिमाह शिविर लगाकर किया जा रहा है। इसी कडी में पुन: वार्डो में पेंशन भुगतान हेतु 5 मार्च से 10 अपै्रल तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

जिसके तहत 1, 2 व 4 जनवरी को वार्ड 1 के लिये साहू धर्मशाला बजरंगपुर नवागांव में, वार्ड नं. 2 के लिये लोधी भवन महात्मा बुद्ध वार्ड में व वार्ड नं. 4 के लिये पंचायत भवन नया ढाब में शिविर आयोजित किया जा रहा है।

उक्त आशय की जानकारी देते हुये महापौर मधुसूदन यादव ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों की सुविधा के लिये नगर निगम द्वारा वार्डो में पेंशन भुगतान करने की व्यवस्था की जा रही है। इस संबंध में बजट मेेंं भी प्रावधान किया गया था। इस संबंध मेंं निगम द्वारा पूर्व में शिविर लगाया गया था। जिसका आईसीआईसीआई बैक द्वारा सत्यापन भी किया गया था। जिनका सत्यापन किया गया था उनका पुन: शिविर के माध्यम से बायोमेट्रिक पद्धति से भुगतान किया जायेगा और जिनका सत्यापन नहीं हो पाया है उनका शिविर में ही सत्यापन किया जायेगा। 
 

Tags:    

Similar News