नर्मदा का जलस्तर बढ़ने से यातायात बाधित
मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में नर्मदा नदी में बढ़ रहे जलस्तर के मद्देनजर राजघाट के पुराने पुल से होकर गुजरने वाले यातायात को रोक दिया गया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-29 15:07 GMT
बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में नर्मदा नदी में बढ़ रहे जलस्तर के मद्देनजर राजघाट के पुराने पुल से होकर गुजरने वाले यातायात को रोक दिया गया है। क्षेत्र में लगातार कई दिन से बारिश के चलते नर्मदा की सहायक नदियों में भी जलस्तर बढ़ा है।
अधिकृत जानकारी के अनुसार बड़वानी से 5 किमी दूर राजघाट स्थित नर्मदा नदी पर स्थित पुराने पुल पर पानी खतरे के निशान 123.2 मीटर के समीप आ गया, इसके चलते कल शाम से आवागमन रोक दिया गया है। जन-धन की हानि रोकने के लिये राजघाट मार्ग पर बेरिकेट्स एवं पुलिस बल भी लगाया गया है।
यह पुल बड़वानी जिले से धार जिले को जोड़ने वाला पुराना माध्यम था। इससे कहीं अधिक ऊंचाई पर छोटी कसरावद में नर्मदा नदी पर बने नए पुल से दोनों जिलों के बीच यातायात जारी है।