दिशा पटानी ने किया श्रुति हसन को 'संघमित्रा' से आउट
अभिनेत्री दिशा पटानी आगामी तामिल ऐतिहासिक फिल्म 'संघमित्रा' में मुख्य किरदार निभाएंगी;
चेन्नई। अभिनेत्री दिशा पटानी आगामी तामिल ऐतिहासिक फिल्म 'संघमित्रा' में मुख्य किरदार निभाएंगी। इस फिल्म में पहले श्रुति हसन को इस किरदार के लिए लिया गया था। दिशा ने शनिवार को ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी और फिल्म को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की।
Can't wait to start! Thank you so much 🙏🏻🙏🏻 so excited 💪🏻💪🏻 https://t.co/NuWk5D9krp
दिशा ने ट्वीट कर कहा, "संघमित्रा के लिए वास्तव में बहुत उत्सुक हूं। इस शानदार फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए इंतजार नहीं कर सकती।"
Really very excited for #Sangamitra 🙏 Can’t wait to start shooting for this wonderful film... https://t.co/bUGDAbmeep
श्रुति को इससे पहले 'अनिवार्य परिस्थितियों' के कारण 'संघमित्रा' से बाहर कर दिया गया था। फिल्म को सुंदर सी. द्वारा बनाया जा रहा है और निर्माण श्री थेनांदल फिल्मस द्वारा किया जा रहा है। यह फिल्म तमिल और हिंदी में रिलीज होगी।
फिल्म में दिशा के अलावा जयम रवि और आर्य होंगे और संगीत ए. आर रहमान का होगा। 'संघमित्रा' की शूटिंग दिसंबर में शुरू होगी।