आरएसएस की बैठक में धारा 370 हटाने के बाद के हालात पर चर्चा

आरएसएस की तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक में जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद के हालातों एवं राम मंदिर निर्माण पर चर्चा हुई;

Update: 2019-09-09 10:47 GMT

अजमेर । राजस्थान में अजमेर के तीर्थराज पुष्कर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक (आरएसएस) की तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक में जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद के हालातों एवं राम मंदिर निर्माण पर चर्चा हुई।

आरएसएस की तीन दिवसीय समन्वयक बैठक का आज समापन है और इससे पहले दो दिन में बैठक में देश की सीमाओं की सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण तथा कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद के हालातों के साथ राम मंदिर निर्माण पर भी चर्चा हुई।

सरसंघचालक मोहन भागवत व सहसंघसंचालक भैयाजी जोशी ने संघ से जुड़े सभी 35 प्रकल्पों के राष्ट्रीय प्रतिनिधियों की बात सुनकर आवश्यक दिशानिर्देश दिए वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यवाहक अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा ने सरकार के कल्याणकारी कार्यों के बारे में बताया। संघ के प्रतिनिधियों का मानना है कि देशहित से जुड़े अतिमहत्वपूर्ण निर्णयों को केवल सरकार के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता।

बताया जा रहा है कि  भागवत मंगलवार शाम तक पुष्कर में ही रहेंगे।

 

Tags:    

Similar News