नई शिक्षा नीति विषय पर एजुकेशन लीडर मीट में बच्चों के चौतफा विकास पर हुई चर्चा

डीआइएचई, जिम्स ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एजुकेशन लीडर मीट का आयोजन किया गया;

Update: 2022-12-18 04:08 GMT

ग्रेटर नोएडा। डीआइएचई, जिम्स ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एजुकेशन लीडर मीट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दिल्ली एनसीआर के 50 से अधिक स्कूलों के पदों पर कार्यरत प्रिंसिपल शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना पर बीजेएमसी की छात्रा पलक रावत की प्रस्तुति व दीप प्रज्वलन से हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दूरदर्शन के कंसल्टिंग एडिटर अशोक श्रीवास्तव शामिल हुए। कॉलेज डायरेक्टर डॉ. रश्मि भाटिया ने मेहमानों का स्वागत किया और आजकल के समय में स्कूलों में किए जा रहे तजुर्बों और उनसे विद्यार्थियों को होने वाले लाभ के बारे में चर्चा की।

ग्रुप चेयरमैन डॉ. अमित गुप्ता ने विद्यालयों व कालेजों के बीच में समवन्य स्थापित करने व स्कूली स्तर पर वैल्यू एडेड कोर्सेज में हर प्रकार की मदद करने का आश्वासन दिया। मुख्य अतिथि अशोक श्रीवास्तव ने विद्या के माध्यम से विभिन्न कैरियर की दिशाओं व उनसे देश के विकास में हो रहे योगदान के बारे में चर्चा की।

उन्होंने विद्यार्थियों के आंतरिक हुनर को पहचानने और उसी दिशा में उनको अपना कैरियर बनाने में मदद करने के लिए मंच प्रदान करने की बात पर जोर दिया। इसके इलावा नई शिक्षा नीति और शिक्षा में महत्ता रखने वाले बहुत से मुद्दों जैसे कि विद्यार्थियों में डिप्रेशन के बढ़ते मामले, काउंसलिंग की जरूरत, स्कूलों की समस्याओं, विद्यार्थियों का चौतरफा विकास करने आदि पर भी परिचर्चा की गई।

मंच संचालन का कार्य डॉ. सोनल जौहरी ने बखूबी निभाया। इस मौके डॉ. वीना हाडा, डॉ. सुमित गुप्ता, रिया चौधरी व सभी फैकल्टी और नॉन फैकल्टी सदस्य मौजूद रहे।

Full View

Tags:    

Similar News