शिक्षक सम्मेलन में शिक्षकों की समस्याओं पर हुई चर्चा

राष्ट्रीय शैक्षणिक महासंघ उत्तर प्रदेश का शिक्षक सम्मेलन आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित किया गया, कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुआ;

Update: 2018-04-09 15:26 GMT

ग्रेटर नोएडा।  राष्ट्रीय शैक्षणिक महासंघ उत्तर प्रदेश का शिक्षक सम्मेलन आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित किया गया, कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुआ। संगठन के प्रचार मंत्री डॉ. राजदेव तिवारी ने बताया इस कार्यक्रम में चारों संवर्ग प्रथामिक, माध्यमिक, तकनीकी एवं उच्च शिक्षा के लगभग एक हजार शिक्षकों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में मरेठ प्रांत के लगभग सौ शिक्षकों को उनके शिक्षक जगत में विशिष्ट योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र एवं शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया, साथ ही सम्मेलन में कुछ बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गया, जिसमें सातवें वेतन आयोग की शिफारिशों को लागू किया जाए, माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय दिलाना, स्ववित्त पोषित संस्थानों में कार्यरत प्राइवेट शिक्षकों की सेवा नियमावली को लागू कराने पर दबाव बनाना, शिक्षा के मूलभूत ढांचे में सृजनात्मक बदलाव लाने के लिए उच्च स्तरीय समिति गठन करना और स्ववित्तपोषित संस्थानों में कार्यरत प्राइवेट शिक्षकों के लिए स्वास्थ्य एवं जीवन बीमा शुरू करने की सिफारिश की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनिल अग्रवाल ने शिक्षकों को उनके कार्य के लिए सराहना व प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर सांसद जहानाबाद डॉ. अरुण कुमार, विधायक नोएडा पंकज सिंह, विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह, विधायक दादरी तेजपाल नागर, विशिष्ट अतिथि ओमपाल राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री आरएसएम, डॉ.एपी मित्तल सदस्य एआईसीटीई, डॉ. विनय पाठक कुलपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विवि, प्रो. एन.के. तनेजा कुलपति चौधरी चरण सिंह विवि मुख्य वक्ता के रूप में तथा आर.पी. चड्ढा चेयरमैन आईटीएस संस्थान, कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में शामिल हुए। 

उपस्थित पदाधिकारियों ने शिक्षकों से जुड़ी समस्याओं पर कार्रवाई करने के लिए वादा किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संतोष कुमार सिंह अध्यक्ष माध्यमिक संवर्ग, स्वदेश कुमार सिंह अध्यक्ष तकनकी संवर्ग, डॉ. कुलदीप मलिक संगठन मंत्री तकनीकी संवर्ग, डॉ. शशांक अवस्थी अध्यक्ष, सुनील मिश्रा महामंत्री तकनीकी संवर्ग, डॉ. संध्या तरार, रोहित पाण्डेय, राजीव कुमार का सहयोग रहा।

Full View

Tags:    

Similar News