पीएम मोदी और थेरेसा मे के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर हुई चर्चा
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपने ब्रिटिश समकक्ष थेरेसा मे से मुलाकात कर अपने द्विपक्षीय संबंधों की शुरुआत की।;
लंदन। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपने ब्रिटिश समकक्ष थेरेसा मे से मुलाकात कर अपने द्विपक्षीय संबंधों की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने ब्रिटेन के यूरोपीय संघ (ईयू) से बाहर निकलने के बाद के द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने 10, डाउनिंग स्ट्रीट में बैठक के बाद ट्वीट किया, "दोनों नेताओं ने ब्रेक्सिट के बाद अपने द्विपक्षीय संबंधों को पुनर्परिभाषित करने व नई ऊर्जा भरने के लिए व्यापक स्तर पर वार्ता की।"
A warm welcome and a fire-side discussion! PM @narendramodi welcomed by @theresa_may @10DowningStreet. The two leaders had wide-ranging talks on redefining and infusing new energy into our bilateral engagement post-Brexit. pic.twitter.com/mj1a4addM3
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूरोप के तीन देशों की यात्रा के दूसरे चरण में स्वीडन से यहां मंगलवार रात पहुंचे। इसके बाद प्रधानमंत्री जर्मनी भी जाएंगे।
ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जॉन्सन ने हवाईअड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी की। प्रधानमंत्री मोदी का नवंबर 2015 के दौरे के बाद यह ब्रिटेन का दूसरा आधिकारिक दौरा है। मे ने सत्ता संभालने के बाद ईयू के बाहर अपने पहले दौरे में नवंबर 2016 में भारत का दौरा किया।
In the second leg of his 3-nation visit, PM @narendramodi arrives in UK on a bilateral visit and to attend the Commonwealth Summit in London. He was received by UK Foreign Secretary @BorisJohnson at airport. Another chapter in modern partnership bound by strong historical ties! pic.twitter.com/zpgrcmuubx
प्रधानमंत्री मोदी को बुधवार देर शाम तक कई कार्यक्रमों में भाग लेना है। इसमें भारतीय व ब्रिटेन के मुख्यकार्यकारी अधिकारियों की बैठक व प्रवासियों के साथ एक बातचीत का कार्यक्रम शामिल है।
भारतीय नेता इस साल यहां होने वाले राष्ट्रमंडल राष्ट्रों के प्रमुखों की बैठक (सीएचओजीएम) में 19-20 अप्रैल को भाग लेंगे।