CWC की बैठक में राजनीतिक हालात पर चर्चा    

 कांग्रेस अध्यक्ष साेनिया गांधी की अध्यक्षता में पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कांग्रेस कार्य समिति की महत्वपूर्ण बैठक आज यहां शुरू हो गयी;

Update: 2017-06-06 15:23 GMT

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष साेनिया गांधी की अध्यक्षता में पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कांग्रेस कार्य समिति की महत्वपूर्ण बैठक आज यहां शुरू हो गयी । बैठक में गांधी के अलावा पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह , एके एंटोनी, गुलाम नबी आजाद , पी चिदंबरम तथा अहमद पटेल सहित कार्य समिति के सभी सदस्य हिस्सा ले रहे है।

इस अहम बैठक में राष्ट्रपति चुनाव और पार्टी में संगठनात्मक चुनावों के साथ ही कुछ राज्यों के विधानसभा चुनावों के बारे में विचार विमर्श किये जाने की संभावना है। इसमें राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार के नाम, तथा विधानसभा चुनावों में पार्टी की रणनीति पर चर्चा की जायेगी। इसके साथ ही मोदी सरकार के तीन साल के कामकाज पर उसे घेरने के लिए और तीखा तरीका अपनाने के बारे में भी विचार विमर्श किया जा सकता है।

कार्य समिति की पिछली बैठक परंपरा से हटकर पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में हुई थी लेकिन इस बार पार्टी श्रीमती गांधी ही इसकी अध्यक्षता कर रहीं है और यह बैठक उनके आवास 10 जनपथ में चल रही है।

कार्यसमिति की यह बैठक सात माह बाद हो रही है। पिछले वर्ष सात नवंबर को हुई बैठक में सभी सदस्यों ने श्रीमती गांधी से एक स्वर में मांग की थी पार्टी की कमान राहुल गांधी को सौंपी जानी चाहिए। 
 

Tags:    

Similar News