सऊदी अरब और कतर के बीच राजनयिक गतिरोध समाप्त होने के आसार नही : टिलरसन
अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने आज कहा कि सऊदी अरब और कतर के बीच करीब पांच महीने से जारी राजनयिक एवं व्यापारिक गतिरोध समाप्त होने के अभी कोई आसार नहीं हैं;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-23 11:20 GMT
दोहा। अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने आज कहा कि सऊदी अरब और कतर के बीच करीब पांच महीने से जारी राजनयिक एवं व्यापारिक गतिरोध समाप्त होने के अभी कोई आसार नहीं हैं।
टिलरसन ने कहा कि सऊदी अरब इस गतिरोध को खत्म करने को लेकर अभी प्रत्यक्ष तौर पर बातचीत करने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी फिलहाल ऐसा कोई स्पष्ट संकेत देखने को नहीं मिल रहा जिससे कहा जाए कि दोनों पक्ष बातचीत के लिए तैयार हैं।
टिलरसन ने इससे पहले रियाद में सऊदी अरब के शाह मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।