पटना में कुख्यात अपराधी दीना गोप की गोली मारकर हत्या

 बिहार की राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अनिसाबाद इलाके में अपराधियों ने आज कुख्यात अपराधी और पटना की उप महापौर के पति दीना गोप की गोली मारकर हत्या कर दी

Update: 2018-05-12 15:49 GMT

पटना।  बिहार की राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अनिसाबाद इलाके में अपराधियों ने आज कुख्यात अपराधी और पटना की उप महापौर के पति दीना गोप की गोली मारकर हत्या कर दी।

वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने यहां बताया कि पटना की पूर्व उप महापौर अमरावती देवी के पति और कुख्यात अपराधी दीना गोप शादी समारोह में शिरकत करने के बाद कार से अपने परिजनों के साथ घर लौट रहे थे तभी अनिसाबाद इलाके में अपराधियों ने उनपर गोलियां चलायी। इस घटना में दीना गोप की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उनके दो रिश्तेदार घायल हो गये।

महराज ने बताया कि घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होने बताया कि दीना गोप पर हत्या ,रंगदारी के कई मामले सचिवालय ,गर्दनीबाग ,फुलवारी शरीफ और मालसलामी समेत कई थानों में दर्ज हैं। इस सिलसिले में पांच लोगों के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। 

Full View

Tags:    

Similar News